मौसम विभाग ने बताया यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

लखनऊ में ठंड

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नवंबर खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश में पूरी तरह ठंड लोगों को अभी महसूस नहीं हो रही है, मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के मध्य से ठंड अपने चरम पर होगी। सुबह और रात के समय ठंड का असर बढ़ेगा, और दिन में भी तापमान में गिरावट जारी रहेगी।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 दिसंबर के बाद कंपकंपी वाली ठंड शुरू हो जाएगी। खासकर पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में कुशीनगर, लखीमपुर खीरी और गोरखपुर जैसे जिलों में घना कोहरा छा सकता है। न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जो कंपकंपी वाली सर्दी की शुरुआत का संकेत है ।

यह भी पढ़ें- ठंड से पहले ही शुरू हो गया सर्दी-खांसी वाला मौसम, ऐसे करें अपने परिवार का बचाव

मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच प्रदेश में सबसे अधिक ठंड पड़ने की संभावना है। इस दौरान, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और गिरावट दर्ज होगी, और कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाने की संभावना है। लोगों को इस समय अवधि में ठंड से बचाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत कई जिलों में पड़ेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी