यूपी में अभी कम नहीं होगी ठंड, शीतलहर के साथ बढ़ेगी गलन

यूपी में ठंड

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। बीते दो हफ्तों से सर्दी का सितम झेल रहे लोगों को अभी ठंड से निजात मिलती नजर नहीं आ रही है। बुधवार को लखनऊ में भले ही धूप निकली, लेकिन साथ में चल रही ठंडी हवा ने धूप की गर्मी का एहसास नहीं होने दिया। जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई।

साथ ही उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर तेज हो गया है। चार से पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पहाड़ों की बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में असर दिखा रही हैं। इसके चलते शीतलहर के साथ ही रात में गलन भी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि 29 जनवरी को मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। आंचलिक मौसम केंद्र निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि, आज से तेज धूप निकलेगी, लेकिन सुबह-शाम घना कोहरा भी रहेगा।

साथ ही यूपी के लोगों को अभी सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। इस संबंध में आइएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आगमी दो से तीन दिनों में शीतलहर तेज हो सकती है। जनवरी के लास्ट वीक में लोगों को सर्दी से निजात नहीं मिलेगी। अलगे 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलो में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम ने ली करवट, अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश ने बढ़ाई ठंड

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि, आज से पश्चिमी यूपी के जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फनगर, मेरठ, बिजनौर,अमरोहा, में ज्यादा ठंड पड़ेगी। इसके अलावा कम ठंड वालों गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मुराबाद में कोहरे के साथ मामूली ठंड रहेगी।

यह भी पढ़ें- हो जाइये तैयार UP में बारिश के बाद और बढ़ेगी ठंड