आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मौसम ने अचानक करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग ने लखनऊ- वाराणसी व कानपुर समेत राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बारिश और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया है। यह बदलाव अगले 48 घंटों तक बना रह सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस अस्थिर मौसम की प्रमुख वजह पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं हैं। उत्तर भारत के अन्य राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी इसका प्रभाव दिखने लगा है। यह प्रभाव विशेष रूप से लखनऊ, सीतापुर, कानपुर, हरदोई, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, गाजीपुर, बस्ती और झांसी में महसूस किया जाएगा।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ इलाकों में 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही धूल भरी आंधी और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। साथ ही लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज जैसे क्षेत्रों में लोगों को घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि लखनऊ में अधिकतम तापमान: 36°C और न्यूनतम तापमान: 25°C है, जबकि बहराइच में 4.2 मिमी और अलीगढ़ में 2.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। कानपुर, एटा और औरैया में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-आंधी का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने साफ किया है कि आगामी दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने की भी आशंका है। इसके तहत लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, बस्ती, झांसी, चित्रकूट, महोबा जिलों में 24 घंटे निगरानी की जा रही है।