UP: मौसम विभाग ने जारी किया दो दिन बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट

यूपी में ठंड
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के कई हिस्सों में हुई बारिश ने ठिठुरन और बढ़ा दी है। ऐसे में मौसम का मिजाज अभी और बिगड़ेगा। राजधानी लखनऊ की बात करें तो अगले दो दिन में बूंदाबांदी, बादलों और हवा की मौजूदगी की वजह से दिन के तापमान के 15 से 18 डिग्री सेल्सियस तक आ जाने के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सर्द हवाएं और ठिठुरन बढ़ाएंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है। शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के आगरा समेत विभिन्न जगहों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवा चलेंगी। मौसम विभाग की ओर से ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। 27-28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से गरम-चमक के साथ बूंदाबांदी और कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- 48 घंटों में फिर बदलेगा यूपी का मौसम, बारिश की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को बदले हुए मौसम के बीच पश्चिम में आगरा आदि में तेज सर्द हवाओं संग ओले गिरने की संभावना है। प्रदेश में अगले दो दिन बादलों और सर्द हवाओं वजह से दिन के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आएगी। वहीं रात के पारे में भी दो से चार डिग्री की कमी देखने को मिलेगी। बारिश गुजर जाने के बाद अगले 48 घंटों में तापमान की बदली हुई स्थितियां फिर से पहले जैसी हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें- यूपी में दिखेगा यागी साइक्लोन का असर, लखनऊ-कानपुर समेत कई जिलो में होगी भारी बारिश, चेतावनी जारी