आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। इंदौर जा रही तेज रफ्तातार प्राइवेट बस हथिनी नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। तेज आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामिणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर इंदौर की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार बस खरगोन टेमला मार्ग पर दसंगा गांव के पास पहुंची थी कि चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस पुल से नीचे जा गिरी। जिसकी तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि इससे पहले ही ग्रामीणों ने कई घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली से खरगोन जिला अस्पताल पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें- रायगढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 13 की मौत, 25 की हालत गंभीर
अस्पताल में डॉक्टर्स ने 14 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि करीब 20 लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में खरगोन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह का कहना है कि इंदौर की ओर जा रही बस में करीब 50 लोग सवार थे। उनके मुताबिक बस से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। हादसे के कारणों के संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तेज रफ्तार को इसकी वजह माना जा रहा।
मुआवजा देगी सरकार
वहीं हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है, जबकि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार और अन्य घायलों को भी 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने हादसे में घायल लोगों के मुफ्त इलाज का भी आदेश दिया है।