आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के शहडोल में भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गई है। यहां के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं हैं, जिसमें एक लोको पायलट की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य के घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन रेलवे ट्रैक पर ही पलट गए और उनमें आग लग गई। घटना की सूचना पाकर रेल प्रबंधन के स्थानीय स्तर के आला अधिकारी व दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह लगभग सात बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल में सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास तीन मालगाड़ी के एक साथ दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। बताया जा रहा है कि सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी खड़ी थी, जिससे बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी टकरा गई। इसी दौरान दूसरे ट्रैक से एक अन्य मालगाड़ी गुजर रही थी, जो इसकी चपेट में आ गई। दोनों मालगाड़ी के टकराने के बाद डिब्बे दूसरे ट्रैक से जा रही मालगाड़ी पर गिर गए, जिस कारण इंजन में भयानक आग लग गई और ट्रेन के डिब्बे के दूसरे पर चढ़ गए।
इस दुर्घटना में एक लोको पायलट की मौत हो गई है, जबकि पांच रेलवेकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया है, घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के समय मौके पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि शुरुआत में उनको कुछ समझ में नहीं आया कि अचानक यह कैसे हो गया। शुरुआती जांच में ड्राइवर द्वारा सिग्नल ओवरशूट करने की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है। हादसे की वजह से कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया।
यह भी पढ़ें- इटावा में ट्रेन हादसा, कोयला से लदी मालगाड़ी पलटी
इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बुलेटिन जारी कर बताया बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत इंजन सहित नौ वैगनों के पटरी से उतर जाने के कारण इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है।