प्रधानमंत्री की मां हीराबेन का निधन, नरेंद्र मोदी ने दी मुखाग्नि

हीराबेन का निधन

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने सौ साल की उम्र में शुक्रवार को अंतिम सांस ली। अहमदाबाद के अस्पताल में तड़के करीब 3.30 बजे उनका निधन हो गया। हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतों के बाद बुधवार की सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। उनके निधन के बाद हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई है।

पीएम मोदी अपनी मां को अंतिम विदाई देने गांधीनगर पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने भाइयों के साथ मां हीराबेन को कंधा दिया और मुखाग्नि दी। इस मौके पर पीएम मोदी के परिवार के सदस्य मौजूद रहे। गुजरात के गांधीनगर में एक श्मशान घाट में साधारण तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पहले हीराबेन के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के घर पर लाया गया। हीराबेन पंकज मोदी के साथ ही रहती थीं। पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया।

यह भी पढ़ें- PM मोदी के भाई की कार का हुआ एक्सीडेंट, बेटे-बहू समेत पांच घायल, भर्ती

इस संबंध में पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर मां को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

यह भी पढ़ें- PM मोदी की मां हीराबेन की बिगड़ी तबीयत, हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री

वहीं हीराबेन के निधन पर तमाम राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर पीएम मोदी और परिवार को इस दुख की घड़ी में भगवान से हिम्मत देने की प्रार्थना की है। हीराबेन के निधन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों व बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा व कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे व राहुल गांधी समेत विपक्ष के भी तमाम नेताओं ने शोक जताया है।

बता दें कि हीराबेन मोदी के निधन से पहले पीएम मोदी बीते बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे। यहां अस्पताल में अपनी मां से करीब एक घंटे तक उन्होंने मुलाकात की थी।