उसरी चट्टी कांड में मुख्तार अंसारी को झटका, गवाह तौकीर ने बृजेश सिंह को पहचानने से किया इनकार

उसरी चट्टी कांड
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। उसरी चट्टी कांड में बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को झटका लगा है। गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में मंगलवार इस केस की सुनवाई हुई, जिसमें गवाह तौकीर ने आरोपी बृजेश सिंह को पहचानने से इनकार कर दिया। वहीं मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह इस मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए। इस मामले पर अब अगली सुनवाई दस जनवरी को होगी।

दरअसल मुख्तार के कोर्ट में पेश न होने के पीछे सुरक्षा कारणों को वजह बताया जा रहा है। जिसकी वजह से 21 साल बाद भी दोनों का आमना-सामना नहीं हो पाया। वहीं अदालत ने दस जनवरी को मुख्तार को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है, जबकि गवाह तौकीर ने अदालत में आज अभियोजन के पक्ष का समर्थन किया है। मुख्तार अंसारी के दस तारीख को व्यक्तिगत रूप से पेश होना है इसका कारण उनके साक्ष्य की गवाही होना है।

यह भी पढ़ें- मनी लाॅड्रिंग केस में ED की कस्टडी रिमांड पूरी, मुख्तार अंसारी को भेजा बांदा जेल

ऐसा आरोप है कि 15 जुलाई 2001 को जब मुख्तार अंसारी अपने काफिले के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र जा रहे थे, तभी मोहम्मदाबाद के पास उसरी चट्टी में घात लगाकर बैठे बृजेश सिंह ने आधुनिक बंदूकों से हमला कर दिया था। इस हमले में मुख्तार अंसारी के गनर रामचंदर की मौत हो गई थी, जबकि उनके साथ रुस्तम घायल हो गए थे, जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी को झटका, कोर्ट ने सुनाई दस साल की सजा, पांच लाख का जुर्माना