आरयू ब्यूरो, लखनऊ। किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकत की। सीएम से बातचीत में प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में संसद से पारित हुए कृषि सुधार विधेयकों और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा करने के साथ ही तत्काल समाधान करने की मांग की।
वहीं मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि उनके उत्पाद की खरीद सराकर द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत में नहीं होगी। उन्होंने प्राइवेट मंडियों को निर्देशित किया है कि वे किसानों की फसल तय एमएसपी दर पर ही खरीदें। साथ ही योगी ने एमएसपी से कम कीमत पर खरीदी करने वाली मंडियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
मुलाकात के बाद सीएम योगी ने अपने एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों का पूरा ध्यान रखेगी तथा किसानों के हित के लिए जो भी आवश्यक होगा उसे किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को प्रत्येक तरह की सुविधा देने के लिए और उनके हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। जहां आवश्यकता होगी किसानों के हित को देखते हुए धान क्रय केंद्रों में वृद्धि की जायेगी, बिजली के मुद्दों का समाधान किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- कृषि बिल पर राज्यसभा में हंगामे के चलते TMC के डेरेक ओब्रायन, AAP के संजय सिंह सहित आठ सांसद निलंबित
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम गन्ना किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। कोरोना संकट में भी उत्तर प्रदेश की सभी 119 चीनी मिलें चलवाकर किसानों के हितों की रक्षा की गयी। यही नहीं इस दौरान इन मिलों ने रिकार्ड मात्रा में सैनिटाइजर बनाकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में भी अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों में पेरोई प्रारंभ शुरू हो जायेगी।
इस बारे में अपर मुख्य सचिव गृह ने मीडिया को बताया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश सिंह टिकैत ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था अच्छी है। प्रदेश के सभी किसान आम जनमानस एवं महिलाएं खुश है।
वहीं योगी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सीएम योगी ने हमारी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि एमएसपी के साथ ही कि बिजली, पानी से जुड़ी उनकी समस्याओं का समाधान होगा। राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भी यूपी में एमएसपी के नीचे फसल बिकने नहीं देगी, साथ ही 25 सितंबर को देश भर में कृषि विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होगी।
सीएम से मुलाकात के दौरान भाकियू की छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, मैनपाल सिंह चौहान, सरदार अजीत सिंह, हरनाम सिंह वर्मा और धर्मेंद्र मलिक शामिल हुए। इस दौरान मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव गृह, राजस्व, कृषि, गन्ना एवं ऊर्जा भी उपस्थित रहे।