आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद से योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। अब इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि दंगाईयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर नहीं चला सकते। सीएम ने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए उसके जैसी दृढ इच्छाशक्ति का होना जरूरी है।
सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर किसी के हाथ फिट नहीं हो सकते। दरअसल, सीएम योगी बुधवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सरकारी नौकरियों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक व फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
योगी ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि साल 2017 से पहले जब नौकरियां निकलती थीं तो चाचा-भतीजे में वसूली की होड़ लगती थी। आज कुछ जिलों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक है। 2018 से पहले ऐसा ही आतंक और स्थिति यूपी में थी। उन्होंने कहा कि इनके भी क्षेत्र बांटे थे। महाभारत के सभी किरदार इसमें थे, जो आज बोल रहे हैं, इनको पहले भी अवसर मिला था। तब इन्होंने कुछ किया नहीं। सीएम ने कहा कि इन पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश की जनता इन लोगों के समय की गुंडागर्दी और अमर्यादित आचरण देख चुकी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपका एक ही लक्ष्य विभाग को सर्वोत्तम बनाना होना चाहिए। हम लोगों को देश को विकसित भारत बनाना है।
यह भी पढ़ें- समारोह में बोले सीएम योगी, सशस्त्र बल मात्र रक्षा ढांचा नहीं, ये राष्ट्र सुरक्षा की मजबूत नींव
मालूम हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की उस टिप्पणी का पलटवार किया है जिसमें अखिलेश ने कहा था कि सत्ता में आए तो 2027 के बाद बुलडोजर को गोरखपुर की तरफ मोड़ देंगे। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब टीपू भी सुल्तान बनने के सपने देख रहे हैं। कुछ समय पहले एक नाटक आता था मुंगेरी लाल के हसीन सपने, आज वह लोग भी सपने देख रहे हैं। सीएम ने कहा कि यह लोग सपना देख रहे हैं। जब इनको अवसर मिला था तो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।