जनसभा में सीएम योगी ने कहा, “कांग्रेस देश की समस्‍या, मुक्ति के लिए चुनाव सबसे अच्‍छा अवसर”

देश के लिए बोझ
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश के लिए ‘बोझ और समस्या’ बन गई है। वह राज्य में 17 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों ने कांग्रेस और अन्य पार्टियों के (स्वभाव को) अनुभव और समझा होगा।

आज योगी ने कहा भाजपा के सत्ता में आने के बाद, काशी विश्‍वनाथ मंदिर में लगभग 50,000 लोगों को समायोजित करने वाला एक विशाल गलियारा बनाया गया, केदारनाथ का पुनर्विकास किया गया और उज्जैन में महाकालेश्‍वर मंदिर में एक गलियारा विकसित किया गया। सीएम ने आज यह भी दावा किया कि गरीबों के लिए घर, गरीबों के घर में बिजली हो, रसोई गैस हो या आयुष्मान कार्ड हो… डबल इंजन की सरकार ने दिया है।

योगी ने कहा कि कांग्रेस देश के लिए, जनता के लिए, एक गरीब के लिए, एक नौजवान के लिए, एक किसान के लिए, माताओं और बहनों के लिए समस्या है और इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए चुनाव सबसे अच्छा अवसर है… पिछले 20 वर्षों में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य मे उभरने में मदद की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने सबसे पहले यह काम किया। उन्होंने कहा कि आज आतंकवादियों के घर के अंदर जाकर सबक सिखाने वाला हिंदुस्तान है।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर की महारैली में अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, अस्पतालों में नहीं मिल रहा गरीबों को इलाज

योगी ने कहा कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ”क्या यह कांग्रेस शासन में संभव था?” उन्होंने दावा किया कि 2014 से पहले दुनिया भारत को महत्व नहीं देती थी, लेकिन उसके बाद नजरिया बदल गया।

यह भी पढ़ें- निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ कर बोले सीएम योगी, मां-बहनों के स्वास्थ्य को बेहतर करने की भी योजना है उज्‍जवला