आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। योगी ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की दंगा नीति को झेला है। लोग दंगा और कर्फ्यू से परेशान थे, लेकिन अब माफियाराज खत्म हो रहा। देश देख रहा है। हमें कर्फ्यू चाहिए या कांवड़ यात्रा चाहिए। ये तय करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव “फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट” का चुनाव है।
मेरठ में आयोजित जनसभा में योगी ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब करोड़ों गरीबों को आवास, राशन और रोजगार की गारंटी देना है। मोदी की गारंटी का मतलब गरीबों को मदद है। पीएम मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। पीएम मोदी मात्र सपने नहीं बुनते बल्कि मोदी हकीकत बुनते हैं, इसीलिए तो बार-बार लोग मोदी को चुनते हैं। योगी ने कहा कि दस साल से मोदी का नेतृत्व देश को आगे बढ़ा रहा है।
योगी ने आगे कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान देकर किसानों का सम्मान किया है। पूरा देश का किसान खुश है। वहीं सीएम ने कहा कि आज मेरठ को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, रेल, रोड कनेक्टिविटी मिली है। इस दौरान रैली में पीएम मोदी, हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।