आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने वाले नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
इस दौरान भाजपा विधायक ने सीएम को रामलला की मूर्ति भेंट की और क्षेत्र के विकास पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी ने मिल्कीपुर के समग्र विकास के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
विधायक चंद्रभानु पासवान ने लखनऊ यात्रा के दौरान कई वरिष्ठ मंत्रियों से भी मुलाकात की। इनमें कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना शामिल हैं। सभी नेताओं ने मिल्कीपुर के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को हराया
चंद्रभानु ने मिल्कीपुर के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61 हजार 710 वोटों से पराजित किया था। यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई थी। इस जीत के बाद फैजाबाद लोकसभा की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया।
यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग