‘मुंबई में होंगे धमाके’, पुलिस को आया धमकी भरा कॉल

मुंबई में होंगे धमाके

आरयू वेब टीम। एक धमकी भरे काॅल ने फिर से महाराष्ट्र पुलिस में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस कंट्रोल को एक धमकी भरा फोन आया है। फोन करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में धमाके होंगे और इतना कहने के बाद फोन काट दिया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कई जगहों पर जांच शुरू कर दी, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा, “कंट्रोल को कल शाम करीब छह बजे एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में धमाके होंगे और इतना कहने के बाद फोन काट दिया। पुलिस ने कई जगहों पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- RBI हेडक्वार्टर समेत 11 जगहाें काे बम से उड़ाने की धमकी, रखी निर्मला सीतारमण व शक्तिकांत दास के इस्तीफे की मांग

पुलिस फिलहाल कॉल करने वाले का विवरण जानने की कोशिश कर रही। मामले की जांच जारी है। इस संबंध में मुंबई पुलिस ने बताया कि इस कॉल के बाद सभी पुलिस स्टेशन और क्राइम यूनिट्स को अलर्ट कर दिया। पुलिस ने कई जगह जांच भी की पर अभी तक कुछ संदेहास्पद चीज नहीं मिली है।

ये पहली बार नही हैं, जब मुंबई पुलिस को इस तरह की धमकी भरा कॉल आया हो। इससे पहले भी कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के ऑफिस सहित मुंबई की 11 अलग-अलग लोकेशन पर बम की धमकी मिली थी।

यह भी पढ़ें- 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर भेज पुलिस-प्रशासन ने खाली कराया कैंपस, सीएम भी पहुंचे