आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में मंगलवार को हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अहम बयान दिया है। कोलकाता में जैन समुदाय के विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ममता ने कहा, “मैं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से कहना चाहती हूं कि मुझे पता है कि आपको वक्फ की संपत्ति से तकलीफ है, लेकिन भरोसा रखें कि बंगाल में फूट डालो और राज करो नीति नहीं चलेगी।”
अपने बयान में ममता बनर्जी ने आगे कहा, “आपको जीयो और जीने दो का संदेश देना चाहिए। बंगाल में रहने वालों को सुरक्षा देना हमारा काम है। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि अगर कोई आपको राजनीतिक रूप से इकट्ठा होने के लिए उकसाता है, तो कृपया ऐसा न करें। कृपया याद रखें कि दीदी आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी। अगर हम साथ रहेंगे, तो हम दुनिया जीत सकते हैं। हम आपके खिलाफ नहीं हैं, हम आपके साथ हैं।”
ममता बनर्जी ने कहा कि ‘हम लोग हर परंपरा को मानते हैं, हमारे यहां जितने भी धर्म हैं, सबके लिए हमने बचपन से प्रेम सीखा है। मुझे कहा जाता है कि आप हर धर्म के कार्यक्रम में क्यों जाती हैं? मैं उनको कहती हूं कि मैं हमेशा जाती रहूंगी। अगर तुम गोली भी मार दो फिर भी मेरे मन से एकता नहीं निकाल सकते। हमारे यहां हर धर्म, परंपरा के त्योहार हैं। सभी धर्म के लोग इंसानियत के लिए प्रार्थना करते हैं।’
यह भी पढ़ें- वक्फ बिल के खिलाफ बड़े इमामबाड़े में जोरदार प्रदर्शन, उठी वापस लेने की मांग
गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद के जंगीपुर इलाके में वक्फ कानून के विरोध में मंगलवार को मुस्लिम संगठन के लोग सड़क पर जुलूस निकाल रहे थे। तभी पुलिस से उनकी झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस की धक्का-मुक्की में एक युवक जमीन पर गिरकर घायल हो गया, जिसके बाद अफवाह फैली कि पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गई। इससे प्रदर्शनकारियों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने पथराव किया और गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज से खदेड़ा।
यह भी पढ़ें- TMC व BJP सांसदों से झड़प के बाद कल्याण बनर्जी वक्फ बिल की JPC कमेटी से सस्पेंड