आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर योगी को घेरा है। स्वामी प्रसाद ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘जय श्रीराम’ और ‘जय बजरंगबली’ का नारा अब दंगे का लाइसेंस बन गया है। साथ ही आरोप लगाया कि इन नारों के आड़ में मुस्लिम समाज के घरों, दुकानों, ईदगाहों और मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को गोमती नगर में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा सरकार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था जातीय अत्याचार भाजपा शासन में अराजक तत्वों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल उपदेश देने का काम करते हैं कि दोषियों पर कार्रवाई होगी, लेकिन हकीकत ये है कि बुलडोजर मुस्लिम समाज के घरों, शैक्षणिक संस्थानों, मदरसों और ईदगाहों पर चलता है, जबकि भाजपा के गुंडों और माफियाओं के घरों तक प्रशासन नहीं पहुंचता। साथ ही तंज कसते हुए कहा कि जो काम अदालत को करना चाहिए, वह काम खुद मुख्यमंत्री करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- स्वागत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या पर करणी सेना कार्यकर्ताओं ने किया हमला, हमलावर की हुई जमकर धुनाई, Video वायरल
वहीं फतेहपुर की घटना का जिक्र करते हुए आरएसएसपी प्रमुख ने कहा कि वहां ‘जय श्रीराम’ और ‘जय बजरंगबली’ के नारे लगाकर मकबरे पर तोड़फोड़ की गई। उल्टा मुस्लिम समाज के लोगों पर ही एफआइआर दर्ज कर दी गई।इसके अलावा अलीगढ़ में मंदिर पर ‘आइ लव मोहम्मद’ लिखकर साजिश रची गई। उसका दोष भी मुस्लिम समाज पर मढ़ा गया। मगर अलीगढ़ ने समय रहते इस षड्यंत्र का पर्दाफाश किया और सच्चाई सामने आ गई, इसके लिए स्वामी प्रसाद ने पुलिस की सराहना की।
संविधान का उल्लंघन कर रहे सीएम
इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय संविधान में स्पष्ट निर्देश है कि धर्म, पंथ, संप्रदाय या लिंग के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा, लेकिन मौजूदा सरकार खुद भेदभाव करने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एक धर्म विशेष के खिलाफ कार्रवाई करवाकर संविधान की मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं। आज स्थिति ये है कि गुंडे, माफिया और अपराधी निर्भीक होकर घूम रहे हैं, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। साथ ही कहा कि मुस्लिम, दलित, ओबीसी और एससी- एसटी समाज के लोगों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है और सरकार इसमें खुद संलिप्त है।
भाजपा शासन में अराजक तत्वों की बढ़ी संख्या
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में बिगड़ती कानून व्यवस्था जातीय अत्याचार भाजपा शासन में अराजक तत्वों की बढ़ती संख्या बढ़ी चिंता का विषय है। सुप्रीम कोर्ट में जज के ऊपर जूता फेंका गया। हमने कहा था अगर जूता फेंकने वाले की गिरफ्तारी नहीं होगी, तो हम प्रत्येक जनपद में धरना प्रदर्शन करेंगे। तीन नवंबर को प्रत्येक जिलाअधिकारी कार्यालय के बाहर हम धरना देंगे।उस धरना प्रदर्शन में हम जो एससी-एसटी के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे। महिलाओं का रेप और हत्या हो रही है और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, इसलिए अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार आपराधिक गतिविधियों में प्रदेश नम्बर वन पर है।




















