चार हाथ वाला बच्‍चा पैदा नहीं होने वाले स्‍वामी प्रसाद के बयान पर भड़के कांग्रेस नेता ने कहा, “उन्‍हें हुई बवासीर, योगी जी लगाएं बोलने पर पाबंदी”

चार हाथ वाला बच्‍चा
पूजा के बाद अपनी पत्‍नी को माला पहनाते स्‍वामी प्रसाद मौर्या।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दिवाली के मौके पर अपनी पत्‍नी की पूजा करने के बाद माता लक्ष्‍मी को लेकर सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयान पर हंगामा मच गया है। लक्ष्‍मी जी के होने पर ही सवाल उठाने पर भाजपा के साथ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नाराजगी जाहिर की है। प्रमोद कृष्‍णम ने सोमवार को कहा है कि स्‍वामी प्रसाद मौर्या के मुंह में बवासीर हो गयी है। योगी जी उनके बोलने पर पाबंदी लगाएं। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने स्‍वामी प्रसाद मौर्या के बयान के लिए सीधे तौर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को जिम्‍मेदार बताया है।

स्‍वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर आज मीडिया से बात करते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि स्‍वामी प्रसाद मौर्या के मुंह में बवासीर हो गयी है। उन्‍हें इलाज की बहुत जरूरत है। मैं योगी आदित्‍यनाथ जी से कहूंगा कि उनके बोलने पर पाबंदी लगाएं।

हिंदू धर्म के अपमान का एजेंडा सौंपा: भूपेंद्र चौधरी

इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा रामायण के अपमान पर चुप रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की माता महालक्ष्मी जी के अपमान पर भी चुप्पी ये साबित करती है कि सपा प्रमुख ने ही स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर सनातन हिंदू धर्म के अपमान का एजेंडा सौप रखा है। ये भी साबित हो गया है कि सपा प्रमुख का खुद को हिंदू बताना, विष्णु जी और परशुराम जी का मंदिर बनवाने की घोषणा और अपने पूजा पाठ का प्रचार कराना सब ढोंग है।

स्वामी प्रसाद मौर्य मानसिक रूप से दिवालिया

भूपेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए अखिलेश पर हमला जारी रखते हुए कहा कि अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के कारण सपा प्रमुख हिंदू धर्म का अपमान कराने से बाज नहीं आने वाले। स्वामी प्रसाद मौर्य तो मानसिक रूप से दिवालिया हो गए है। वास्तव में उनके बयानों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ही की सोच है। सपा प्रमुख हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को अपमानित कराना बंद करे।

यह भी पढ़ें- प्रमोद कृष्णम का आरोप, शत्रुघ्न सिन्हा ने नहीं किया पार्टी धर्म का पालन

बताते चलें कि दिवाली पर स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने लक्ष्‍मी जी की जगह अपनी पत्‍नी की पूजा की थी। साथ ही अपना तर्क देते हुए उन्‍होंने लक्ष्‍मी जी के होने पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। जिसको लेकर लोगों में रोष व्‍याप्‍त है।

…तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकतीं हैं?

सपा के दिग्‍गज नेता ने रविवार को अपनी एक पोस्‍ट में सोशल मीडिया यूजर्स से कहा था कि दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, 20 हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकतीं हैं?

अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें

सपा महासचिव ने आगे कहा था कि यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।

यह भी पढ़ें- बद्रीनाथ मंदिर को बौद्ध मठ बताने पर स्‍वामी प्रसाद मौर्या पर भड़कीं मायावती, चुनाव के समय धार्मिक विवाद पैदा करना उनकी व सपा की घिनौनी राजनीति