आरयू वेब टीम।
हरिद्वारा में आयोजित ज्ञान कुंभ में बाबा से बिजनेसमैन बने रामदेव ने एक विवादित बयान दिया है। यहां उन्होंने दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को वोटिंग का अधिकार नहीं देने की बात कही है। साथ ही उन्होंने उनके जैसे कुंवारों को विशेष सम्मान देने की भी बात कही है। इसके अलावा उन्होनें लोगों से कहा कि विवाह करने वाले दो बच्चे से ज्यादा न पैदा करें।
वहीं रामदेव ने आज ये भी कहा कि फिर भी जो दस बच्चे पैदा करता है, उनमें से एक-दो उन्हें भी दे दे। रामदेव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो चुकी है। इसके अलावा इस ममले में राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा बयानबाजी करने की भी पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें- राजभवन में रामदेव के साथ राज्यपाल और योगी ने किया योग, देखें तस्वीरें
बताते चलें कि ज्ञान कुंभ के पहले दिन भी बाबा रामदेव ने बड़ा बयान देते हुए राम मंदिर मुद्दे पर बात की थी। योग गुरु ने कहा था कि राम मंदिर लोगों की आस्था का मामला है। जल्दी ही अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के संबंध में यदि न्यायालय से निर्णय आने में देरी होती है तो संसद में इसका बिल लाया जाना चाहिए।
अब रामदेव के लगातार इस तरह के बयान सामने आने के बाद उनके राजनीतिक पारी शुरू करने का कयास लगना तेज हो गया है। लोगों का मानना है कि रामदेव अगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।