आरयू वेब टीम। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर चलपति राव का निधन हो गया है। दिग्गज एक्टर 78 वर्ष के थे। एक्टर का रविवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
चलपति राव को उनके घर पर ही हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उनकी सांसें थम गयीं। इसके बाद एक्टर का पूरा परिवार सदमे में है। एक्टर की पत्नी और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। दरअसल चलपति राव काफी समय से बीमार चल रहे थे। एक्टर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे।
यह भी पढ़ें- अब TV एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी की एकाएक हार्ट अटैक से मौत, वर्कआउट के दौरान बिगड़ी थी हालत
चलपति राव का जन्म आठ मई 1944 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के बल्लीपारू में हुआ था। वहीं फिल्मी करियर की बात करें तो चलपति राव ने 1966 में फिल्म गुदाचारी 116 से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। राव ने 600 से अधिक फिल्मों में विभिन्न यादगार किरदार निभाए थे, हांलाकि अभिनेता काफी समय से फिल्मों से दूर थे। चलपति राव को तेलुगु सिनेमा में उनकी कॉमेडी और खलनायक भूमिकाओं के लिए जाना जाता था।
उनके बेटे रवि बाबू भी टॉलीवुड में एक्टर, निर्देशक और निर्माता हैं। चलपति राव ने कलयुगी कृष्ण, साक्षी (1966), ड्राइवर रामुडू (1979), वज्रम (1995) और सलमान खान स्टारर किक (2009) सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है। एक्टर ने अपने काम के जरिए सभी को अपना दीवाना बनाया है।