आरयू वेब टीम। देश में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। कई राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 47,262 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,34,058 हो गई है। इसी अवधी में 275 कोरोन संक्रमितों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,441 हो गई है।
वहीं देश में सक्रिय मामलों की बात की जाए तो कुल संख्या 3,68,457 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,05,160 है। महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। लोगों में इसे लेकर लापरवाही साफ नजर आ रही। वहीं संक्रमण से बचाव के लिए कई शहरों में नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन और संस्थानों को बंद करने जैसे कदम उठाने के बाद भी कोरोना के मामलों में हो रहा इजाफा चिंताओं को बढ़ाने वाला है।
यह भी पढ़ें- देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 24,882 मामले, 140 संक्रमितों की मौत
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के 28,699 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है। मृतकों की यह संख्या पिछले साल के 20 नवंबर के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है। यहां अब 2,30,641 मरीजों का उपचार चल रहा है। मुंबई में 3,514 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे में 5,722 नए मामले सामने आए।