आरयू वेब टीम।
गुजरात चुनाव के प्रचार को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बुधवार को सोमनाथ मंदिर पर प्रधानमंत्री के बयान देने के साथ ही राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने पर हुए बवाल को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज पलटवार किया है। उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असली हिंदू नहीं हैं, इन लोगों ने हिंदू धर्म को भूलकर हिंदुत्व को अपना लिया है, जिसका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।
यह भी पढ़ें- गुजरात में बोले मोदी नाक पर रूमाल रखकर मोरबी आई थी इंदिरा बेन, संघ को आती है खुशबू
सिब्बल ने यह पलटवार मोदी के गुजरात रैली के दौरान देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को सोमनाथ मंदिर का विरोधी बताने और राहुल गांधी के मंदिर दर्शन को लेकर तंज पर किया। कपिल सिब्बल ने सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कितनी बार मंदिर जाते हैं? सिब्बल ने कहा कि जो हर भारतीय को अपने भाई, बहन या मां मानता है वही एक असली हिंदू हैं।
यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी से सवाल, आपके कुप्रबंधन की सजा गुजरात की जनता क्यों चुकाए
बताते चले कि बुधवार को प्रधानमंत्री ने गुजरात के प्राची में अपनी रैली के दौरान कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते तो सोमनाथ मंदिर कभी नहीं बन पाता। आज कुछ लोगों को सोमनाथ दादा (भगवान सोमनाथ) याद आ रहे हैं। मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं। क्या आप इतिहास भूल गए हैं? देश के पहले पीएम (जवाहर लाल नेहरू) नहीं चाहते थे कि सोमनाथ में मंदिर बने। तब के राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जब सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन करने गए तो नेहरू इससे नाराज हो गए थे।