मायावती के बेहद खास रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कांग्रेस ने UP में सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी

नसीमुद्दीन
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कभी बसपा में मायावती के खास रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। मगंलवार को कांग्रेस ने एक आधिकारिक लेटर जारी कर नसीमुद्दीन सिद्दीकी को यूपी मीडिया सेल का चेयरमैन बनाया घोषित कर दिया है। इसके अलावा सतीष अजमानी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

कांग्रेस की तरफ से इस संबंध में एक चिट्ठी जारी की गई है, चिट्ठी में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के दस्तखत है। जानकारों की माने तो कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को अहम पद देकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मास्टर स्ट्रोक खेला है। नसीमुद्दीन न सिर्फ राजनीत के माहिर खिलाड़ी हैं, बल्कि पत्रकारों में भी उनकी अच्‍छी पैठ है। उनकी इसी योग्‍यता को देखते हुए यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने नसीमुद्दीन को अहम जिम्‍मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें- बसपा के पूर्व महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष राम अचल को भेजा गया जेल

मालूम हो कि प्रदेश में बुंदेलखंड के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी बसपा से विधान परिषद सदस्य थे। बसपा से बाहर होने के बाद पार्टी ने उनकी सदस्यता भी समाप्त करा दी थी। इसके बाद कांग्रेस में शामिल होने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया सेल का चेयरमैन बनाया गया है।

ऐसा भी माना जा रहा है कि मिशन 2022 की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री फेस प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है। इसी क्रम में अकसर विवादों में रहने वाले मीडिया सेल को पहले मजबूत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- BSP की याचिका पर रद्द हुई नसीमुद्दीन सिद्दीकी कि विधान परिषद की सदस्यता