नौ दिन में आठवीं बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें दिल्‍ली, लखनऊ समेत प्रमुख शहरों में क्या है कीमत

पेट्रोल-डीजल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे आम आदमी के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अगर अक्टूबर माह की बात करें तो आज आठवीं बार पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल 30 पैसे और डीजल आज 35 पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया।

मुंबई में पेट्रोल 29 और डीजल 37 पैसा-लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 29 और डीजल 35 पैसा प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 26 और डीजल 33 पैसा-लीटर महंगा हो चुका है। वहीं यूपी की राजधानी की बात करें तो लखनऊ में 100.89 रुपये और डीजल 92.90 हो गया है।

दिल्ली पेट्रोल 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर।

मुंबई – पेट्रोल 109.83 रुपये और डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर।

चेन्नई – पेट्रोल 101.27 रुपये और डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर।

कोलकाता – पेट्रोल 104.52 रुपये और डीजल 95.58 रुपये प्रति लीटर।

भोपाल – पेट्रोल 112.38 रुपये और डीजल 101.54 रुपये प्रति लीटर।

जयपुर – पेट्रोल 110.92 रुपये और डीजल 101.94 रुपये प्रति लीटर।

बेंगलुरु – पेट्रोल 107.46 रुपये और डीजल 98.15 रुपये प्रति लीटर।

लखनऊ – पेट्रोल 100.89 रुपये और डीजल 92.90 रुपये प्रति लीटर।

पटना – पेट्रोल 106.94 रुपये और डीजल 99 रुपये प्रति लीटर।

गंगानगर – पेट्रोल 115.86 रुपये और डीजल 106.48 रुपये प्रति लीटर।

अनूपपुर – पेट्रोल 115.20 रुपये और डीजल 104.15 रुपये प्रति लीटर।

पुणे – पेट्रोल 109.37 रुपये और डीजल 98.31 रुपये प्रति लीटर।

रायपुर – पेट्रोल 101.73 रुपये और डीजल 99.97 रुपये प्रति लीटर।

अहमदाबाद – पेट्रोल 100.62 रुपये और डीजल 99.66 रुपये प्रति लीटर।

चंडीगढ़ – पेट्रोल 99.95 रुपये और डीजल 92.20 रुपये प्रति लीटर।

देहरादून – पेट्रोल 100.00 रुपये और डीजल 93.32 रुपये प्रति लीटर।

गुवाहाटी – पेट्रोल 99.77 रुपये और डीजल 92.05 रुपये प्रति लीटर।

यह भी पढ़ें- और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कितनी बढ़ी कीमत

कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी पता कर सकता है। इंडियन ऑयल (आइओसी के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, “दिल्‍ली, लखनऊ समेत जानें मुख्‍य शहरों में क्‍या हुई तेल की कीमत”