और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, “दिल्‍ली, लखनऊ समेत जानें मुख्‍य शहरों में क्‍या हुई तेल की कीमत”

पेट्रोल-डीजल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बुधवार को स्थिर रहने के बाद आज (गुरुवार) को फिर बढ़ गई हैं। इसी के साथ देशभर में तेल का दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आज पेट्रोल का दाम 26 पैसे और डीजल सात पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल 97.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

साथ ही ब्रेंट क्रूड का दाम भी 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। श्रीगंगानगर, अनूपपुर, रीवा जैसे कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर के बेहद करीब पहुंच गई है।

वहीं बेंगलुरु के बाद अब बिहार की राजधानी पटना और केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम उन राज्यों की राजधानियों की लिस्ट में शामिल होने की कगार पर हैं जहां पेट्रोल 100 का आंकड़ा पार कर गया है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का आरोप, मोदी सरकार ने जनता से की ठगी, कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के टैक्स के नाम पर वसूले 2.74 लाख करोड़

दूसरी ओर मुंबई में आज पेट्रोल 103.89 रुपये और डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर।

लखनऊ में आज पेट्रोल 94.95 रुपये और डीजल 88.71 रुपये प्रति लीटर।

कोलकाता में आज पेट्रोल 97.63 रुपये और डीजल 91.15 रुपये प्रति लीटर।

चेन्नई में आज पेट्रोल 98.88 रुपये और डीजल 92.89 रुपये प्रति लीटर।

श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल 108.94 रुपये और डीजल 101.48 रुपये प्रति लीटर।

पटना में पेट्रोल 99.80 रुपये और डीजल 93.63 रुपये प्रति लीटर।

अनूपपुर में आज पेट्रोल 108.56 रुपये और डीजल 99.39 रुपये प्रति लीटर।

रीवा में आज पेट्रोल 108.2 रुपये और डीजल 99.05 रुपये प्रति लीटर।

चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 94.02 रुपये और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर।

रांची में पेट्रोल 93.55 रुपये और डीजल 93.20 रुपये प्रति लीटर।

भोपाल में पेट्रोल 105.99 रुपये और डीजल 97 रुपये प्रति लीटर।

जयपुर में पेट्रोल 104.44 रुपये और डीजल 97.35 रुपये प्रति लीटर।

गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमतें पूरे देश में सदी के निशान को हिट करने के बहुत करीब पहुंच गई हैं। ऐतिहासिक उच्च कीमतों के दायरे को बढ़ाते हुए, जिसने पहले ही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों और कस्बों में ईंधन की दर 100 रुपये प्रति लीटर के निशान को पार कर लिया था।

चार मई से अब तक तेल की कीमतों में 29 बार बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 7.37 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमतों में 7.57 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।