आरयू वेब टीम। मुंबई की जानीमानी हस्ती व एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बांद्रा ईस्ट इलाके में देर रात बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की गई। जिससे गोलियां पेट और सीने में लगीं। आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। लीलावती अस्पताल ने उनकी मौत की पुष्टि की है। बाबा की हत्या की खबर से राजनीति से लेकर बॉलीवुड में मातम छा गया। घटना की जानकारी लगते ही रात में ही बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी अस्पताल पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी पर उस वक्त हमला हुआ, जब वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे। इसी दौरान घात लगाए हमलावरों ने उनको गोलियों से भून डाला। बाबा सिद्दीकी के सीने और पेट में दो से तीन गोलियां लगीं। गोली से लहूलुहान हालत में बाबा को अस्पताल ले जाया गया। जहां शुरुआत में उनकी हालत गंभीर बताई गई। इसके कुछ समय बाद उनके मौत होने की खबर आई।
बाबा सिद्दीकी के मर्डर होने की खबर से पूरे मुंबई में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस एक्शन में आई और दो हमलावरों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने दिया इस्तीफा
बात करे बाबा सिद्दीकी के करियर की तो इस साल फरवरी में बाबा सिद्दीकी एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हुए थे। वह 48 साल तक कांग्रेस के साथ रहे थे। वो काफी प्रभावी नेता माने जाते थे। बाबा सिद्दीकी बांद्रा (वेस्ट) से तीन बार विधायक रहे। साथ ही महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री के रूप में भी उन्होंने काम किया। राजनीति की शुरुआत बाबा ने छात्र नेता के रूप में की थी। वो महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रहे। बाबा सिद्दीकी को साल 2014 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि बाबा सिद्दीका वैसे तो एक नेता थे, लेकिन उनका बॉलीवुड से बेहद खास रिश्ता था। उनके घर हर साल इफ्तार पार्टी होती थी, जिसमें पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ता था। बाबा की इफ्तार पार्टियां इतनी शानदार होती थी कि हर छोटे से बड़ा कलाकार उनकी पार्टी में एक बुलावे से पहुंचता था। उनकी इफ्तार पार्टियों एक तरह से ब्रांड बन चुकी थीं। उन्हें शाहरूख खान और सलमान खान में दोस्ती कराने के लिए भी जाना जाता है।