NEET परीक्षा धांधली ने 24 लाख छात्रों को तोड़ा, शिक्षा माफिया-सरकार की मिलीभगत से चल रहा पेपर लीक उद्योग: राहुल

नीट परीक्षा धांधली
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी पर नीट-यूजी मेडिकल प्रवेश विवाद को लेकर निशाना साधा है। साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी के नए कार्यकाल के लिए शपथ लेने से पहले ही परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक छात्रों को तोड़कर रख दिया है। शिक्षा माफिया और भाजपा सरकार की मिलीभगत से ‘पेपर लीक उद्योग’ चल रहा है। कांग्रेस नेता ने देश के छात्रों को भरोसा दिलाया कि वह संसद में उनकी आवाज बनेंगे और उनके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे।

कांग्रेस सांसद व पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और नीट परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को तोड़ दिया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक ही एग्जाम सेंटर से छह छात्र मैक्सिमम मार्क्स के साथ टॉप कर जाते हैं, कितनों को ऐसे मार्क्स मिलते हैं जो टेक्निकली संभव ही नहीं है, लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावना को नकार रही है।

यह भी पढ़ें- गंभीर सवालों में NEET एग्जाम का रिजल्ट, 67 स्टूडेंट को मिला 720 में 720 मार्क्स, उठी परीक्षा कैंसिल करने की मांग

हमला जारी रखते हुए राहुल ने कहा शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से चल रहे इस ‘पेपर लीक उद्योग’ से निपटने के लिए ही कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था। हमने अपने मैनिफेस्टो में कानून बना कर छात्रों को ‘पेपर लीक से मुक्ति’ दिलाने का संकल्प लिया था। आज मैं देश के सभी स्टूडेंट्स को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संसद में आपकी आवाज बन कर आपके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाऊंगा। युवाओं ने इंडिया पर भरोसा जताया है। इंडिया उनकी आवाज को दबने नहीं देगा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की मांग NEET परिणाम की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच, प्रियंका ने भी उठाएं सवाल