NEET PG की काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

नीट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नीट पीजी की काउंसलिंग का अगर आप इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट यानी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार, राउंड एक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 17 नवंबर, 2024 को बंद हो जाएगी।

वहीं, एमसीसी चार राउंड में नीट पीजी काउंसलिंग 2024 आयोजित करेगी। जिसमें राउंड एक, राउंड दो, राउंड तीन और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हुई थी। शेड्यूल के अनुसार, एमसीसी 20 नवंबर, 2024 को नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड एक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा करेगी।

यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक केवल पटना-हजारीबाग तक सीमित, ये सिस्टमैटिक फेलियर नहीं सुप्रीम कोर्ट

वहीं एमसीसी द्वारा एनईईटी पीजी काउंसलिंग शेड्यूल में अधिसूचित पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए कक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी। एनईईटी पीजी-योग्य उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और वरीयता क्रम में पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के अपने विकल्प भरने होंगे।

कब आएंगे अलॉटमेंट रिजल्ट?

नीट पीजी राउंड एक काउंसलिंग अलॉटमेंट रिजल्ट 20 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस साल, एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में देरी हुई, हालांकि, एमसीसी ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट 19 नवंबर को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस के खिलाफ नीट पीजी की सुनवाई फिर से शुरू कर सकता है।

ऐसे देखें पूरा शेड्यूल

उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर नीट पीजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल देखने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं।

पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी http://mcc.nic.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर, नीट पीजी टैब पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।

इसके बाद ‘पीजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल’ वाले लिंक पर क्लिक करें

फिर स्क्रीन पर एक नया पेज पीडीएफ फाइल के साथ दिखाई देगा।

अंत में पूरा शेड्यूल देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें- नीट पेपर लीक मामले में CBI ने गुजरात में सात ठिकानों पर की छापेमारी