आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच एनईईटी व जेईई की परीक्षा को लगातार स्थागित करने की मांग उठाने वाले छात्रों के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उतर गयीं हैं। रविवार को प्रियंका ने कहा है कि कोरोना को लेकर देश में परिस्थितियां अभी सामान्य नहीं हुईं हैं। सरकार को परीक्षा को लेकर सही से विचार करना चाहिए।
सुबह से ही ट्विटर पर ट्रेंड करने वाले हैशटैग #SATYAGRAH_AgainstExamsInCovid के साथ प्रियंका गांधी ने आज ट्विट कर कहा कि कोरोना को लेकर देश में परिस्थितियां अभी सामान्य नहीं हुईं हैं। ऐसे में अगर NEET और JEE परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने कुछ चिंताएं जाहिर की हैं तो भारत सरकार व टेस्ट कराने वाली संस्थाओं को उस पर सही से सोच-विचार करना चाहिए।
बताते चलें कि कोरोना काल में संक्रमण का खतरा बताते हुए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व उनके परिजन परीक्षा को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने की मांग कर रहें हैं। मांग करने वालों का कहना है कि आज देश में जो परिस्थितियां बनीं हैं, उसके बीच परीक्षा सेंटर से लेकर आने-जाने वाले साधनों तक में कोरोना की चपेट में आने का खतरा परीक्षार्थियों को रहेगा।
यह भी पढ़ें- #NEETJEE: परीक्षा स्थागित कराने पर अड़े छात्रों ने #ProtestAgainstExamsInCOVID के साथ कर डाले लाखों Tweet-Retweet, जानें क्या है पूरा मामला
इस संबंध में छात्र सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं। हालांकि देश की सबसे बड़ी अदालत ने उनकी याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि देश में सबकुछ रोका नहीं जा सकता है। इसके बाद से ही परीक्षार्थी लगातार ट्विटर पर प्रतिदिन लाखों ट्विट कर परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहें हैं। इस दौरान उन्हें आम लोगों के अलावा तमाम राजनीतिक दल व देश की कई जानी-मानी हस्तियों का भी समर्थन मिल चुका है।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- तय समय पर होंगी NEET व JEE की परीक्षा, याचिका खारिज कर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, छात्रों का कीमती साल नहीं किया जा सकता बर्बाद
#NEETJEE: परीक्षा स्थागित कि मांग करने वालों के समर्थन में बोलीं प्रियंका, परिस्थितियां नहीं सामान्य, सरकार को करना चाहिए सही से विचार https://t.co/tUzvntVF9m via @rajdhaniupdate @priyankagandhi @AjayLalluINC @DrUmaShankar1 @anisansariias #SATYAGRAH_AgainstExamsInCovid #JEE
— Rajdhani Update (@rajdhaniupdate) August 23, 2020