सोशल मीडिया पोस्ट केस में फरारी की बात खारिज कर नेहा राठौर ने कहा, लोकतंत्र में सरकार व प्रधानमंत्री से सवाल पूछना अपराध नहीं

नेहा राठौर
नेहा राठौर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भोजपुरी की चर्चित लोकगायिका आवाज नेहा सिंह राठौर इन दिनों एक बड़े विवाद में फंस गई हैं। पहलगाम आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा है। यूपी पुलिस का दावा है कि वह लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन वह अभी तक सामने नहीं आईं हैं। वहीं नेहा का कहना है कि वह कहीं फरार नहीं है।

वहीं फरार होने की बात पर नेहा राठौर ने अपने समर्थकों से कहा है कि वह लखनऊ में ही हैं और अफ़वाहों पर ध्यान न दें। न ही मैं फ़रार हूं न ही मुझे गिरफ़्तार किया गया है। लोकतंत्र में देश की सरकार और प्रधानमंत्री से सवाल पूछना अपराध नहीं है। उन्हें जनता के सवालों का जवाब देना ही पड़ेगा। सरकार से सवाल पूछना मेरा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है।

दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि वाराणसी के लंका थाने में दर्ज एफआइआर के बाद पुलिस नेहा के लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी वाले फ्लैट पर पहुंची। दरवाजा बंद मिला तो टीम ने दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया। पुलिस का कहना है कि नेहा को कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन वह अब तक अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचीं। इसी मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी शिकायत दर्ज है। पुलिस ने दो बार पूछताछ के लिए समन भेजा, मगर नेहा पेश नहीं हुईं। इधर नेहा ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई है।

पुलिस की मानें तो दोनों शहरों की पुलिस टीमें लगातार उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही और जल्द उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की संभावना है। नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने गानों, रीलों और पोस्ट्स के जरिए राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलती रही हैं। इसी बेबाकी के कारण वह कई बार विवादों और एफआइआर का सामना कर चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद संवेदनशील है।

यह भी पढ़ें- नेहा सिंह राठौर पुलिस के सामने नहीं हुईं पेश, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

सूत्रों का कहना है कि नेहा का फोन अभी बंद है और वह घर–परिवार से भी संपर्क में नहीं हैं। पुलिस उनके पुराने ठिकानों, रिश्तेदारों और सहयोगियों से भी पूछताछ कर रही है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि नेहा के सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग होने के कारण उनके बयान का जनमानस पर असर पड़ता है। ऐसे में जांच में देरी या गायब रहना उनके खिलाफ स्थिति और कठिन बना रहा है।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी पर टिप्‍पणी केस में नेहा राठौर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया झटका, पुलिस के सामने होना पड़ेगा पेश