क्रिसमस-न्यू ईयर पर डेढ़ घंटे ज्यादा चलेगी लखनऊ मेट्रो

लखनऊ मेट्रो

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। क्रिसमस और नए साल (एक जनवरी) पर लखनऊ मेट्रो आम दिनों की तरह रात 10:30 बजे के बजाय रात 12:00 बजे तक चलेगी। इससे यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे अतिरिक्त सेवा मिलेगी और देर रात तक सफर करने वालों को राहत होगी।

मेट्रो प्रशासन के मुताबिक, क्रिसमस और न्यू ईयर पर मॉल, चर्च, पार्क, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ती है। लोग देर रात तक जश्न और घूमने-फिरने के लिए बाहर रहते हैं, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या बढ़ जाती है। इससे राहत दिलाने के लिए ये फैसला लिया गया।

पिछले तीन सालों के आंकड़े भी बताते हैं कि इन खास दिनों में मेट्रो यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ी है। साल 2022 में करीब 1.20 लाख यात्रियों ने क्रिसमस और न्यू ईयर के आसपास मेट्रो से सफर किया था। 2023 में यह संख्या बढ़कर लगभग 1.45 लाख तक पहुंच गई, जबकि 2024 में करीब 1.70 लाख से ज्यादा यात्रियों ने मेट्रो का इस्तेमाल किया। इन आंकड़ों से साफ है कि हर साल इन दिनों मेट्रो पर यात्रियों का दबाव बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें- नौकरी की मांग को लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने किया प्रदर्शन

मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा उनकी प्राथमिकता है। देर रात तक मेट्रो चलने से लोग सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच सकेंगे। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त स्टाफ और सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की जाएगी ताकि संचालन सुचारू बना रहे।

यह भी पढ़ें- रेलवे का बदलाव, अब OTP से बुक कर सकेंगे तत्काल टिकट