आरयू वेब टीम।
अपना 900 वां इन्टरनेशनल वनडे मैच खेल रही इंडिया टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की सीरीज की शुरूआत विराट जीत से की। धाकड़ टीम को 190 के स्कोर पर इंडियन बॉलरों के समेटने के बाद विराट कोहली ने नाटऑउट 85 रन बनाकर भारत को पहले ही मैच में बढ़त दिला दी। जीत के नायक रहे कोहली ने विजयी छक्का भी जड़ा। भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता। इससे पहले इंडिया ने टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। विराट के अलावा अंजिक्या रहाणे ने 34, महेन्द्र सिंह धोनी ने 21, मनीष पांडे ने 17, रोहित शर्मा ने 14 व केदार जाधव ने दस रन बनाए।
बॉलरों ने भी दिखाई धार और रफ्तार
पहला मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, दूसरी ओर अमित मिश्रा ने भी तीन विकेट जबकि उमेश यादव और केदार जाधव को दो-दो विकेट मिला। बॉलरों की बेहतरीन बॉलिंग के ही चलते न्यूजीलैण्ड की पूरी टीम 43.5 ओवरों में मात्र 190 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। टीम की हालत और खराब हो जाती अगर उसके लिए सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने नाबाद 79 रनों की और चोट के बाद वापसी करते हुए टिम साउदी ने 55 रनों की अहम पारी न खेली होती।