बढ़ती गर्मी व हीटवेव के कारण बंद हुए स्कूल, DM ने जारी किया आदेश

गर्मी की छुट्टी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में तापमान 46 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा रहा है, जिसने सबको बेहाल कर रखा है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से हीटवेव का भी अलर्ट जारी किया जा चुका है। इस स्थिति में बच्चों का स्कूल जाना उनकी सेहत से खिलवाड़ होने जैसा है, इसीलिए दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद में कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

नोएडा और गाजियाबाद के डीएम ने प्राइमरी से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने  स्कूलों को पत्र लिखकर इसकी सूचना जारी की है। सीबीएसई, सीआईएससीई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों में इस आदेश को लागू किया जाएगा। रविवार को नोएडा में पारा करीब 46 डिग्री तक था। आने वाले दिनों में इसके बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदला, DM ने जारी किया आदेश

नोएडा के स्कूलों के लिए जो आदेश जारी हुआ है, उसमें छुट्टी की डेट नहीं लिखी है। वहीं, गाजियाबाद जिलाधिकारी ने 25 मई तक सभी स्कूलों को छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक काफी ज्यादा लू चलने और हीट वेव बढ़ने की आशंका है। इसी वजह से नोएडा और गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

नोएडा डीएम मनीष वर्मा के आदेश के मुताबिक, सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की क्लासेस बंद रहेंगी। ये आदेश सरकारी स्कूलों के साथ ही सभी सीबीएसई, सीआईएससीई और यूपी बोर्ड से संबद्ध सभी प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू है।

यह भी पढ़ें- यूपी: तीन दिन में गर्मी से खराब हो सकती है हालत, IMD का अलर्ट जारी