देश में नोटों की नहीं कमी, हालात सामान्‍य होने में लगेंगे दो से तीन हफ्ते: अरुण जेटली

Arun Jaitly

आरयू वेब टीम।

देश में नोटों की कोई कमी नहीं है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के चेस्ट में पर्याप्त मात्रा में करेंसी मौजूद है। यह बातें शनिवार को केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्‍ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मे पत्रकारों से कही। वित्‍त मंत्री ने कहा कि हालात सामान्‍य होने में दो से तीन हफ्तों का समय लग स‍कता है। एटीएम से अभी सौ-सौ के ही नोट निकल पा रहे है। देश के करीब दो लाख एटीएमों को नए नोटों के हिसाब से ठीक करने में भी दो से तीन हफ्ते का वक्‍त लगेगा। इस दौरान उन्‍होंने बैंक कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि कर्मचारी बिना छुट्टी लिए हुए लगातार काम पर लगे हुए है।

परेशानी के बाद भी लोग कर रहे सपोर्ट

आगे कहा कि बैंकों में आम दिनों के अपेक्षा से कई गुना ज्‍यादा लोग पहुंच रहे हैं। नोटबंदी पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि कोई गड़बड़ न कर सके। वित्‍त मंत्री ने प्रेसवार्ता में दावा किया कि पेरशानी के बाद भी जनता नोटबंदी के फैसले का सपोर्ट कर रही है। काले धन को लेकर यह बहुत बड़ा ऑपरेशन चल रहा है।

आभूषण व्‍यापारियों को नहीं करने देंगे अवैध व्‍यापार

वित्‍त मंत्री ने कहा कि आभूषण व्‍यापारियों को अवैध रूप से व्‍यापार नहीं करने देंगे। उनसे हाल के दिनों में किए गए व्‍यापार का ब्‍यौरा मांगा गया हैं। जेटली ने देश की जनता से भी अपील की हैं कि वह बैंक में ज्‍यादा भीड़ न बढ़ाए। जरूरत के हिसाब से धीर-धीरे नोट बदले या जमा करें।

एसबीआई में हो चुका सवा दो करोड़ ट्रांसजेक्‍शन

जेटली ने बताया कि आज दोपहर सवा बारह बजे तक करीब 58 लाख लोग नोट बदल चुके है। इसके अलावा स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया अब तक दो करोड़ 28 लाख ट्रांसजेक्‍शन कर चुका है। नोटबंदी के बाद जनता 47 हजार 868 करोड़ रुपये नकद जमा कर चुकी है।