आरयू ब्यरो
लखनऊ। इंसानी जिंदगी में तेजी से पैर पसार चुके मोबाइल एप से अब आप एक नया काम भी लेने को तैयार हो जाएं। राज्य सड़क परिवहन निगम जल्द ही एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन लांच करने जा रहा है, जिसमें बसों की वास्तविक स्थिति के साथ ही बस के अंदर यात्रा कर रहे यात्रियों की लोकेशन उनके परिजनों को भी मिलती रहेगी।
यह भी पढ़े- UPSSSC: इंटरव्यू बहाली को लेकर स्टूडेंटस का CM आवास पर प्रदर्शन
यूपी बस मोबाइल नाम के इस एप में एक ऐसा विकल्प दिया गया है, जिसमें मोबाइल नंबर फीड करते ही यह गूगल से कनेक्ट हो जाएगा और बस के साथ ही आपकी लोकेशन शो होने लगेगी। जैसे ही परिजन आपका मोबाइल नंबर इस मोबाइल एप में दिए विकल्प में फीड करेंगें, वे सीधे आपसे कनेक्ट हो जाएंगे।
रेलवे की तर्ज पर अब रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्री भी बस कितनी देर में किस स्टेशन पर पहुंचेगी या फिर अभी बस की वास्तविक स्थिति क्या है, कहां पर चल रही है, उस मार्ग पर जाने वाली बसों का विवरण पल भर में हासिल कर सकेंगे।
पीएनआर नंबर से करेगा काम
एप की खासियत यह होगी कि यात्री टिकट पर दिए पीएनआर नंबर को जैसे ही डालेंगे, बस की स्थिति उन्हें शो करने लगेगी। बसों में लगी व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम डिवाइस जीपीएस से कनेक्ट होगा। इसके अलावा इस एप की एक और अहम बात यह भी है कि सुनसान रास्ते में अगर आपको अपने मोबाइल पर पता करना है कि आप कहां पर हैं तो इसकी सूचना पल भर में ही आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगी।
यह भी पढ़े- काकोरी में छत पर सो रहे किसान की हत्या, करीबी पर शक
महिला यात्री के परिजन भी रह सकेंगे बेफिक्र
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के. रविंद्र नायक ने बताया कि इस एप का फायदा महिला यात्रियों को ज्यादा मिलेगा। बस में सफर के दौरान महिलाओं के परिजन जब तक सफर पूरा न हो जाए तब तक परेशान रहते हैं।
महिला यात्री के मोबाइल एप पर अपना नंबर डालते और उधर इसी मोबाइल एप पर उनके परिजनों के महिला का नंबर डालते ही दोनों एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे। इससे जब तक बस के अंदर महिला यात्री सफर करेगी तब तक इसकी लोकेशन बस के साथ ही ट्रैक होती रहेगी।