आरयू ब्यूरो
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से लगातार काले धन को सफेद करने की शिकायत पर प्रवर्तन निदेशालय,(ईडी) ने बैंक मैनेजरों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने दिल्ली के दो बैंक मैनेजरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने 40 करोड़ के कालेधन को सफेद किया था। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
ईडी ने यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत की है। ईडी की छानबीन में चौकानें वाला खुलासा हुआ है। पकड़े गए दोनों मैनेजर अपने गोरखधंदे में नकदी की जगह सोने की सिल्लियां घूस के तौर पर लेते थे।
बताया जा रहा है कि आरोपित दिल्ली के कश्मीरी गेट ब्रांच में तैनात थे। बैंक प्रबंधकों से पूछताछ के बाद कई अन्य लोगों की गिरफ्तारियां भी होने की प्रबल संभावना है। पूछताछ के बाद ईडी उन्हें दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश करेगी।
दूसरी ओर एक्सिस बैंक ने बयान जारी कर मीडिया से कहा कि बैंक ने भी अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा अन्य जांच एजेंसियों को उनके काम में पूरा सहयोग किया जाएगा।