आरयू इंटरनेशनल डेस्क। काबुल एयरपोर्ट को कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया गया है। जिस वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट आज काबुल नहीं जा पाएगी। एयर इंडिया की फ्लाइट आज दोपहर 12.30 बजे काबुल जानी थी। दूसरी ओर खबर आयी है कि एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी के बीच अमेरिकी सेना की फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई है। इस बीच भारत से सभी उड़ानें बंद होने के बाद भारतीय नागरिक भी असहाय नजर आ रहे हैं।
दरअसल कल शाम तालिबान के लड़ाकों के राजधानी काबुल शहर पर कब्जे के बाद से ही न सिर्फ विदेशी नागरिक बल्कि, बहुत बड़ी तादाद में अफगानी नागरिकों की काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ लग गई है, सभी जल्द से जल्द काबुल से बाहर निकलना चाहते हैं। दहशत का आलम यह है कि लोग अपना सामान छोड़कर ही देश से निकल जाना चाहते हैं। इसी वजह से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है औऱ सुरक्षा-व्यवस्था गायब है। ऐसे हालातों में काबुल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
सरकार ने दो प्लेन इमरजेंसी के लिए तैयार रखने को कहा
काबुल में तालिबान के लड़ाकों के प्रवेश के बाद अफरातफरी का मंजर है। काबुल एयरपोर्ट पर हजारों विदेशी और अफगान नागरिक देश छोड़ने के लिए मौजूद हैं। भारत सरकार भी काबुल के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने एयर इंडिया से काबुल में आपात स्थिति से निपटने के लिए दो एयरक्राफ्ट स्टैंड बाई पर रखने के लिए कहा है। एयर इंडिया ने काबुल और दिल्ली के बीच में आपात ऑपरेशन चलाने के लिए क्रू तैयार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बेहद करीब पहुंचा तालिबान, जलालाबाद पर भी किया कब्जा
वहीं अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे और राष्ट्रपति अशरफ गनी के शासन के घुटने टेकने के बीच अमेरिका ने कहा है कि अपने नागरिकों, अपने मित्रों और सहयोगियों की अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी के लिए वह काबुल हवाई-अड्डे पर 6,000 सैनिकों को तैनात करेगा। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने महत्वपूर्ण सहयोगी देशों के अपने समकक्षों से बात की, हालांकि इनमें भारत शामिल नहीं था।
Desperate situation unfolding at #Kabul airport this morning. https://t.co/JlAWtTHPBy
— Ahmer Khan (@ahmermkhan) August 16, 2021
#Afghanistan: Total chaos and helplessness at Kabul airport this morning (August 16).https://t.co/16nHRO0RCY
— Ahmer Khan (@ahmermkhan) August 16, 2021