हत्यारोपित पहलवान सुशील कुमार को बड़ा झटका, रेलवे ने नौकरी से किया सस्पेंड

पहलवान सुशील कुमार
पहलवान सुशील कुमार। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपित ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को बड़ा झटका लगा है। अब रेलवे ने अपने यहां से अगले आदेश तक वरिष्ठ कमर्शियल मैनेजर के पद से निलंबित कर दिया है। मंगलवार को उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी है कि सुशील को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले सुशील को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की खातिर मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम लेकर गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल सुबह के वक्त अपराध स्थल पर गया था और दोपहर तक वहां से लौट आया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों का दल जांच के सिलसिले में छत्रसाल स्टेडियम गया था। घटना वाले दिन अपराध किन परिस्थितियों में हुआ यह जानने के लिए तथा अपराध दृश्य की पुनर्रचना करने के लिए सुशील कुमार को भी घटनास्थल पर ले जाया गया।’

यह भी पढ़ें- कौशल किशोर की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, BJP सांसद के घर के बाहर काटी हाथ की नस, Video वायरल कर लगाएं गंभीर आरोप

सुशील से सोमवार को भी करीब चार घंटे तक पूछताछ चली थी। अधिकारियों ने बताया कि वे इस मामले की जांच अलग कोण से कर रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले बताया था कि कुमार से घटनाक्रम का पता लगाने के लिए सवाल किए गए, किन हालात में अपराध हुआ यह जानने का प्रयास किया गया और घटना के बाद वह कहां-कहां गए, यह पूछा गया।

मालूम हो कि चार-पांच मई की दरमियानी रात को छत्रसाल स्टेडियम में सुशील और उनके सहयोगियों के कथित हमले में 23 वर्षीय पहलवान की मौत हो गई और उसके दो दोस्त घायल हो गए थे। घटना के पीछे वजह मॉडल टाउन इलाके में स्थित एक संपत्ति को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के CM खट्टर को काले झंडे दिखाने पर 13 किसानों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज