हरियाणा के CM खट्टर को काले झंडे दिखाने पर 13 किसानों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज

काले झंडे
सीएम को काला झंडा दिखाकर विरोध प्रकट करते किसान।

आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने बीते मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उस वक्त काले झंडे दिखाए, जब उनका काफिला अंबाला शहर से गुजर रहा था। अब इस मामले में आरोपित 13 किसानों के खिलाफ अटेंप्ट टू मर्डर और दंगा फैलाने सहित कई आरोपों में केस दर्ज किया गया है। खट्टर अंबाला में किसी कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां किसानों के एक समूह ने सीएम की गाड़ी रोकने की कोशिश की थी।

दरअसल, किसानों ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस उन्हें सुरक्षित निकालने में कामयाब रही। खट्टर, अंबाला में आगामी निकाय चुनावों में महापौर और पार्षद के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने आए थे। मुख्यमंत्री का काफिला जब अग्रसेन चौक को पार कर रहा था, तब किसानों ने काले झंडे दिखाए। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन हुआ और तेज, भूख हड़ताल पर बैठे किसान

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अंबाला सिटी पुलिस ने 13 किसानों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं 307, 147, 148, 149, 186, 353 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया। मालूम हो कि नए किसानों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 28वें दिन भी लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें- बोले किसान, नए कृषि कानूनों को वापस लिये जाने के बाद ही खत्‍म होगा आंदोलन