कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन हुआ और तेज, भूख हड़ताल पर बैठे किसान

भूख हड़ताल
भूख हड़ताल पर बैठे किसान।

आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आंदोलन और तेज कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को किसान नेताओं ने एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की और कहा कि सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। इस बीच, दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे प्रदर्शन से और लोग जुड़ रहे है।

वहीं किसान नेता बलदेव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है।’’ इस संबंध में बीकेयू (पंजाब) के जनरल सेक्रेटरी हरिंदर सिंह लखोवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम सरकार को जगाना चाहते हैं। इसलिए, हमारे संयुक्त किसान मोर्चा के 40 किसान नेता आज सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच सभी सीमाओं पर भूख हड़ताल पर बैठें। इनमें से 25 सिंघू बॉर्डर पर, 10 टिकरी बॉर्डर पर और पांच यूपी बॉर्डर पर हैं।

यह भी पढ़ें- कृषि कानून के खिलाफ जारी रहा किसान आंदोलन, पुलिस ने बढ़ाया दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बंदोबस्त

प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आने-जानें वालों का मार्ग को बताया कि सिंघू, औचंदी, पियाउ मनियारी, सबोली और मंगेश सीमाएं बंद हैं। कृपया लामपुर, सफियाबाद और सिंघू स्कूल टोल टैक्स सीमाओं के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लें। मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। कृपया आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच-44 से न जाएं।

बता दें कि राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत सोमवार को किसानों का देश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना देने का कार्यक्रम है। राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें- बोले किसान, नए कृषि कानूनों को वापस लिये जाने के बाद ही खत्‍म होगा आंदोलन