भाजपा की पोस्‍टर वाली चेतावनी पर राकेश टिकैत का पलटवार, “बोले, आ रहा हूं लखनऊ”

बक्कल तार देते हैं

आरयू ब्‍यूरो,लखनऊ। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के लखनऊ बॉर्डर की घेराबंदी के ऐलान के बाद एक कार्टून सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है। इस कार्टून को यूपी भाजपा के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से आज ट्व‍वीट किया गया है। साथ ही एक बाहुबलि के माध्‍यम से कैप्शन दिया गया है- ओ भाई जरा संभल कर जइयो लखनऊ में योगी बैठे हुए हैं। वे बक्कल तार देते हैं और पोस्टर भी लगवा देते हैं। इस पर पलटवार करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसान के साथ यदि ये ऐसा करेंगे तों किसान इनका  क्‍या करेगा।

मीडिया से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि हम तो लखनऊ आयेंगे ही। सरकार बात नहीं सुनेगी तो आंदोलन होगा। लखनऊ में मीटिंग करेंगे। ये नहीं आने देंगे तो हम सड़क पर बैठ जायेंगे। वहीं कार्टून में लिखे “बक्कल तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे” पर राकेश टिकैत ने कहा कि ये तो शब्द को भी चुराते हैं। मैं छह अगस्त को फिर से लखनऊ आऊंगा। मैंने कार्टून देखा, किसान के साथ में यदि ये ऐसा करेंगे तो किसान इनका क्या करेगा। सबकी अपनी सोच होती है कि वो क्या करेगा। ये कंपनी राज है। भाजपा की सरकार नहीं है। यदि बीजेपी की सरकार होती तो जरूर बात करती।

वहीं तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के पास एक बड़ा फंड और विज्ञापन है। उनके लोग बैठे हुए हैं ऑफिस में जो लोग ट्वीट कर रहे हैं उनको धरातल की जानकारी है नहीं। वे ट्वीट इसपर भी कर दें कि कितनी खरीद गेहूं की यहां हुई। गन्ने पर भी कर दें कि भुगतान हुआ कि नहीं हुआ। इसपर भी कर दें कि मायावती ने ज्यादा रेट बढ़ाये या अखिलेश ने बढ़ाये या योगी ने बढ़ाये, तो हमें भी लगेगा कि ये संज्ञान ले रहे हैं। आलू का क्या हाल है। किसान यहां आत्महत्या कर रहा है। इसपर भी ट्वीट कर दें।

यह भी पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान, दिल्ली की तरह लखनऊ का भी करेंगे घेराव

दरअसल, राकेश टिकैत द्वारा 15 अगस्त को लखनऊ घेरने के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मिम्स शेयर हो रहे हैं। जिस कार्टून को भाजपा ने पोस्ट किया है, उसमें यूपी के बाहुबली नेता अब राकेश टिकैत को चेताते नजर आ रहे हैं। इसमें यह दिखाया गया है कि अगर लखनऊ जा रहे हो तो संभल कर जाना, क्योंकि वहां योगी बैठे हुए हैं। वे बक्कल तार देते हैं और पोस्टर भी लगवा देते हैं। साथ ही फोटो में एक योगी का हाथ राकेश टिकैत के बाल पकड़कर घसीटता भी नजर आ रहा है। इसके अलावा राकेश टिकैत ने भी एक हाथ में बाल पकड़ा हुआ है जिसपर दिल्‍ली लिखा है।

गौरतलब है कि पिछले आठ महीने से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि तीनों कृषि बिलों की वापसी न होने की सूरत में अब किसान लखनऊ बॉर्डर को भी घेरेंगे। अब इस कार्टून के माध्यम से बीजेपी ने राकेश टिकैत को खुली चुनौती दी है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी के बयान पर राकेश टिकैत ने कहा, MSP न था, न है, न रहेगा, देश को गुमराह न करें हुक्मरान