आरयू ब्यूरो, लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शाम कोरोना संक्रमित होने का पता चलते ही उनके समर्थकों व भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में चिंता की लहर दौड़ गयी है। इसी क्रम में रविवार रात मायावती ने अमित शाह के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हुए कहा है कि अमित शाह जल्द ही ठीक होकर पहले की तरह देश का नेतृत्व करें।
यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री की मौत पर CM योगी ने जताया शोक, अयोध्या दौरा रद्द, UP में एक दिन का अवकाश घोषित
साथ ही मायावती ने आज प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण कि करोनो से मौत होने पर अफसोस जताया है। मायावती ने कहा है कि कैबिनेट मंत्री की दुखद मौत को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार यूपी में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर अति गंभीर होने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- अमित शाह भी मिलें कोरोना संक्रमित, मेदांता में भर्ती, जांच कराने का लोगों से किया अनुरोध
अमित शाह के संबंध में मायावती ने आज रात ट्विट करते हुए लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की सूचना के अनुसार वे कोरोना से पीड़ित हो गए हैं और डाक्टरों की सलाह पर अस्पताल में हैं। कुदरत से प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें व कोरोना की रोकथाम में पहले की तरह देश को नेतृत्व प्रदान करें।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना ने बरपाया कहर, एक ही दिन में मंत्री समेत 14 की मौत, 391 नए संक्रमित भी मिलें
वहीं इससे पहले रविवार सुबह कमल रानी की मौत के बाद मायावती ने ट्विट कर कहा कि उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी की कोरोना संक्रमण से आज हुई मौत की खबर अति दुखद व काफी चिंताजनक है। इस दुखद मौत को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार कोयूपी में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम आदि के मामले में अति-गंभीर होने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कि कोरोना से PGI में मौत
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की सूचना के अनुसार वे कोरोना से पीड़ित हो गए हैं और डाक्टरों की सलाह पर अस्पताल में हैं। कुदरत से प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें व कोरोना की रोकथाम में पहले की तरह देश को नेतृत्व प्रदान करें।
— Mayawati (@Mayawati) August 2, 2020
उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी की कोरोना संक्रमण से आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद व काफी चिन्ताजनक भी। इस दुःखद मौत को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार दोनों को ही यूपी में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम आदि के मामले में अति-गंभीर होने की जरूरत है।
— Mayawati (@Mayawati) August 2, 2020