मुर्री हिल स्टेशन पर बर्फ में कारों के फंसने से मासूमों समेत 19 पर्यटकों की दर्दनाक मौत, पिकनिक स्पॉ‍ट पर खौफनाक मंजर देख कांपे लोग

हिल स्टेशन

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। ठंड शुरू होते ही पर्यटन स्थलों पर घूमने वालों की भीड़ दिखने लगती है। मुर्री टाउन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रावलपिंडी जिले के भीतर स्थित एक हिल स्टेशन है। यहां पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है। इस बीच ये खुबसूरत वादी में बर्फबारी ही लोगों की मौत का कारण बन गई है। मुर्री में शनिवार को बर्फ में फंसी कारों में नौ मासूमों समेत 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं हिल स्‍टेशन पर 19 लोगों की मौत वाले इस खौफनाक मंजर को जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी। दूसरी ओर हादसे को देखते हुए मुर्री टाउन को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया गया है। शनिवार दोपहर तक करीब हजार कारें बर्फ में फंसी हुई थी, हालात को देखते हुए हादसे में जान गंवाने वालों की संख्‍या में इजाफा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने मीडिया से कहा कि पर्यटक इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने से संकट खड़ा हो गया। रावलपिंडी और इस्लामाबाद प्रशासन, पुलिस के साथ, फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। वहीं, पाकिस्तानी सेना के पांच प्लाटून के साथ-साथ रेंजर्स और फ्रंटियर कोर को आपातकालीन आधार पर बुलाया गया है। मंत्री ने कहा कि लगभग 1,000 कारें हिल स्टेशन पर फंसी हुई थीं। जिनमें मौजूद 19 लोगों की मौत हुई हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि मुर्री के निवासियों ने फंसे हुए पर्यटकों को भोजन और कंबल उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हिल स्टेशन के सभी मार्गों को बंद कर दिया है और अब केवल भोजन और कंबल लेने की योजना बनाने वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति दे रहा है।

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने मुर्री में आपदा आने का ऐलान कर दिया और अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों, प्रशासन कार्यालयों और रेस्क्यू 1122 सेवाओं में आपातकाल लागू कर दिया है। उन्होंने प्रांतीय मुख्य सचिव, पुलिस महानिरीक्षक, राहत आयुक्त, रेस्क्यू 1122 के महानिदेशक और प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के महानिदेशक को सहायता प्रयासों में मदद के लिए अपना हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के अलावा बचाव कार्य करने का भी निर्देश दिया। बुजदार ने कहा कि पर्यटकों को बचाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है और भोजन और जरूरी सामान भी मुहैया कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- हो जाइये तैयार UP में बारिश के बाद और बढ़ेगी ठंड

वही सीएम बुजदार के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि फंसे हुए पर्यटकों को बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए विश्राम गृह और अन्य स्थलों को खोल दिया गया है। पर्यटकों को बचाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, जबकि भोजन और जरूरी सामान भी मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने बर्फ में फंसे लोगों की मौत पर भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस दुख में पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। साथ ही बताया कि एक रात पहले इलाके से 23,000 से अधिक कारों को खाली करा लिया गया था और बचाव कार्य जारी किया गया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: चीनी इंजीनियरों से भरी बस में विस्फोट, 13 की मौत, दर्जनों लोग घायल