आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ रही दूरी के दौरान रविवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान को सीधे चेतावनी दी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से अब जो भी बात होगी वह पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर होगी। आज हरियाणा के कालका में आयोजित एक जनसभा में यह बात कही।
राजनाथ ने आज आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पुलवामा में हमारे बहादुर सुरक्षाबलों के साथ जो हुआ, उसके बाद 56 इंच के सीने वाले हमारे प्रधानमंत्री ने फैसला कर लिया कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। आपने देखा कि एयरफोर्स के हमारे जवान बालाकोट में जाकर आतंकियों का सफाया करने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें- धारा 370 व 35A पर देशवासियों से बोले PM मोदी, भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान शस्त्र की तरह करता था इनका इस्तेमाल
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के पीएम पहले कहते थे कि कुछ नहीं हुआ है, एक आदमी भी नहीं मरा, अभी पीओके में खड़े होकर कह रहे थे कि भारत बालाकोट एयर स्ट्राइक से भी बड़ी स्ट्राइक करने के बारे में सोच रहा है। इससे साफ है कि पाक पीएम ने भी स्वीकार कर लिया है कि बालाकोट में भारत ने बड़ी तबाही मचाई थी।
धारा 370 के मोदी सरकार के फैसले पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद हमारा एक पड़ोसी है, जो दुबला हुआ जा रहा है। उसका हाजमा खराब हो गया है। अब वह दुनिया के देशों का दरवाजा खटखटा रहा है कि हमें बचा लीजिए। राजनाथ ने कहा कि हमने क्या अपराध कर दिया? वह रुक-रुककर धमकी भी दे रहा है लेकिन जिसे लोग दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क मानते हैं अमेरिका, वहां के राष्ट्रपति ने भी कह दिया कि जाओ, भारत के साथ बैठकर बात करो, यहां आने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- #Airstrike: वायुसेना चीफ ने कहा, आतंकियों की लाशें गिनना हमारा काम नहीं
राजनाथ ने कहा कि मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि सरकार रहे न रहे, भारत माता का मस्तक झुकने नहीं देंगे। पाकिस्तान के लोग कहते हैं कि दोनों देशों के बीच बात होनी चाहिए। किस बात पर बात होनी चाहिए? कौन सा मुद्दा है, क्यों बात होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बात तभी होगी जब वह अपनी धरती से संचालित आतंकवाद को खत्म करेगा। अगर ऐसा नहीं है तो फिर पाकिस्तान से बात करने का कोई कारण नहीं है। आगे जो भी बातचीत होगी, अब वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर बात होगी।