पनामा पेपर्स लीक केस में बढ़ी बच्‍चन परिवार की मुश्किलें, पूछताछ के लिए ED के दफ्तर पहुंचीं ऐश्वर्या राय

पनामा पेपर्स लीक

आरयू वेब टीम। पनामा पेपर्स से जुड़े मामले को लेकर बच्चन परिवार की टेंशन बढ़ गई है। इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को अंडर सेक्शन 37 फेमा के तहत समन भेजा है। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी का समन मिलने के बाद सोमवार को एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ईडी दफ्तर पहुंचीं।

हांलाकि पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने आज दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। इस बात की जानकारी ईडी ने दी थी, साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से जल्द ही एक नया समन ऐश्वर्या राय बच्चन को जारी करने की बात भी कही थी, लेकिन इन सबके बावजूद ऐश्वर्या ईडी के दफ्तर पहुंचीं। जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से ऐश्वर्या राय से पूछे जाने वाले सवालों की सूची पहले से तैयार कर ली गई थी।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स के चार साल पुराने मामले में अब ED के सामने पेश हुई फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत

बता दें कि पनामा पेपर्स मामले की जांच के सिलसिले में कई बड़े चेहरों से पूछताछ हो चुकी है। देश की कई बड़ी हस्तियां जांच में शामिल हो चुकी हैं। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी एक महीने पहले ईडी दफ्तर पहुंचे थे, जहां उनसे पूछताछ की गई थी।

यह भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ीं मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने की पूछताछ