आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चारबाग बस स्टेशन के पास रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पानी की टंकी पर चढ़कर एक युवक चिल्लाने और अधिकारियों के प्रताडि़त करने की बात कह जान देने की बात कहने लगा। युवक के आत्महत्या करने की आशंका से ही मौके पर हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग उसे समझाने में लगे रहे, लेकिन वो जान देने के लिए चींखता-चिल्लाता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म पर चढ़कर करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा।
बताया जा रहा है कि हाथ में देश का तिरंगा झंडा लिए युवक टंकी पर चढ़कर चिल्लाने लगा तो लोगों की नजरें उसपर गईं। उसे समझाकर नीचे उतरने को कहा, लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने खुद के जेई होने की बात बताई और अपने अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगा टंकी से कूदने की बात कही। पुलिस के काफी देर समझाने के बाद युवक को टंकी से उतरा जा सका।
इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 10.30 बजे एक युवक के पानी टंकी पर चढ़ने की जानकारी मिली। पुलिस कर्मियों ने युवक को समझाते हुए नीचे उतरने के लिए कहा। इस पर युवक जोर से चिल्लाने लगा। हंगामें के बीच ही हजरतगंज फायर स्टेशन से टीम भी आ गई।
यह भी पढ़ें- पुलिस पर दबंगों का साथ देने का आरोप लगा व्यापारी ने हुसैनगंज पानी टंकी पर चढ़कर दी कूदने की धमकी
जिसके बाद करीब ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से युवक नीचे उतरा गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि टंकी पर चढ़ने वाले की पहचान नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग जल शक्ति मऊ में तैनात जेई अभय सिंह राजपूत के तौर पर हुई। जेई ने विभागीय अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगा रहा था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द मामले मे कार्रवाई की जाएगी।