आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में सिपाही भर्ती के लिए शुक्रवार से परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग साधन से पहुंचे। इस बीच राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में शुक्रवार की सुबह परीक्षार्थियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस और कार में टक्कर हो गई। कार सवार बस को रोककर मारपीट करने को उतारू हो गए। बस चालक ने भाग कर थाने में जाकर अपनी जान बचाई। बस सवार परीक्षार्थियों ने आनन-फानन पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरबी ने मामले को शांत कराया। उसके बाद दूसरी रोडवेज बस से सवारी व परीक्षार्थियों को भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव डिपो के रोडवेज बस चालक उन्नाव निवासी कुलदीप शुक्रवार सुबह कानपुर के झकरकटी बस स्टेशन से सावरियां बैठाकर लखनऊ के चारबाग जा रहे थे। सरोजनीनगर के पास बस चालक के सामने अचानक साइकिल सवार आ गये। साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक मार दी। इससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार बस से जा टकराई। कार सवारों ने बस को रोक लिया, जिसमें परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने आनन-फानन 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार और बस चालक को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
यह भी पढ़ें- UP: ओवरटेक के चक्कर में बस ने मारी पिकअप को टक्कर, 12 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 25 घायल, हादसे का शिकार लोग रक्षाबंधन पर जा रहे थे घर
दूसरी रोडवेज बस को बुलाकर सवारी व परीक्षार्थियों को भेज दिया। रोडवेज बस में कुल 49 सवारियां बैठी थी जिसमें 37 परीक्षार्थी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे थे। इस संबंध में सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेवराम प्रजापति ने बताया कि बस में ज्यादा सवारियां थी। परीक्षार्थी कम थे। अभी मुझे किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।