आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के लिए अच्छी खबर है। पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह पेरिस 2024 ओलंपिक में किसी इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं। वह 580-27x के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
टोक्यो ओलंपिक 2020 में उनका दिल टूटने के बाद पेरिस ओलंपिक में मनु ने जोरदार वापसी किया। रिदम सांगवान भी महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा ले रही थीं, लेकिन उन्होंने निराश किया। रिदम 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं। इससे पहले दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण में भारतीय निशानेबाज बाहर हो गए थे। इस स्पर्धा में दो भारतीय जोड़ियां हिस्सा ले रही थीं।
रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता 628.7 के कुल स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे, जबकि एलावेनिल वालारिवन और संदीप सिंह 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे। रमिता और अर्जुन की जोड़ी ने एक समय उम्मीद जगाई थी। यह भारतीय जोड़ी तीन शॉट शेष रहते पांचवें स्थान पर थी, लेकिन अंत में मेडल राउंड के कट-ऑफ से 1.0 अंक पीछे रह गई।
यह भी पढ़ें- T20 सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को दी खास सलाह, BCCI ने शेयर किया वीडियो
वहीं अर्जुन ने दूसरी सीरीज में अच्छी शुरुआत की और 10.5, 10.6, 10.5, 10.9 अंक हासिल किए। रमिता ने दूसरी सीरीज में 10.2, 10.7, 10.3, 10.1 अंक हासिल किए। इसके साथ ही यह जोड़ी खिताबी आठ में पहुंच गई, लेकिन यह स्कोर मेडल राउंड में जगह बनाने के लिए काफी नहीं था। मेडल राउंड में पहुंचने के लिए शीर्ष चार में जगह बनाना होता है। कोरिया, चीन और कजाकिस्तान की टीमें क्वालीफिकेशन राउंड में पहले तीन स्थान पर रहीं।