पासी समाज के समर्थन के बाद ही प्रदेश में बनेंगे 103 विधायक: आर आर प्रसाद

निर्वाचन आयोग

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। प्रदेश में दलितों की आबादी 24 प्रतिशत है। इनमें दूसरे नंबर पर पासी समाज के लोग आते हैं। जिनकी आबादी करीब सात प्रतिशत है। सबसे ज्‍यादा पासी समाज के लोग अवध प्रांत के जिलों में निवास कर रहे। वर्तमान में पासी समाज के 29 विधायक है। प्रदेश के 103 विधान सभा क्षेत्रों में बिना पासी समाज की मदद से कोई प्रत्याशी जीत ही नहीं सकता है।

यह दावा आज प्रेस क्ल्ब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय पासी समाज के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष आरआर प्रसाद ने किया।

22 दिसंबर को पासी समाज तय करेगा चुनाव की रणनीति

श्री प्रसाद ने बताया कि 22 दिसंबर को किला परिसर में एक सम्‍मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्‍मेलन में यह निर्णय लिया जायेगा कि आगामी विधानसभा में हम एकजुट होकर किस तरह से अपनी मजबूती दर्ज कराएंगे। इस दौरान पासी समाज के नेता चुनावी रणनीति बनाएंगे।

एलडीए लाखों रुपये कमाने के बाद भी नहीं करा रहा किले की मरम्‍मत

उन्होंने बताया कि महाराजा बिजली पासी के 12 किले थे। जिनमें से 11 पर अवैध कब्जे हो गए हैं, पर किसी ने भी कब्जों को हटाने में मेरी मदद नहीं की। लखनऊ विकास प्राधिकरण भी उनके किले की जमीन पर कार्यक्रम कराकर लाखों रुपये कमा रहा है, लेकिन किले की मरम्‍मत तक कराना जरूरी नहीं समझता।