आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कन्हैया कुमार के साथ यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान और बिहार प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास समेत 30 से अधिक कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है।
दरअसल, कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के तहत पटना में सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने उनकी यात्रा को राजपुर पुल के पास ही रोक दिया है। कांग्रेस के इस यात्रा में राज्य भर से कार्यकर्ता आए हुए थे। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी इस यात्रा में शामिल हुए थे। इसके अलावा भी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेता यात्रा में मौजूद रहे।
वहीं हिरासत में लिए जाने के बाद कन्हैया कुमार ने कहा कि, हम लाठीचार्ज या वॉटर कैनन की मांग नहीं कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि पानी हमारी टोंटियों में आए। हम पर पानी छिड़का न जाए, बल्कि बिहार की ‘नल जल योजना’ सही तरीके से काम करे और लोगों को उनके घरों में पानी मिले। जब सरकार नलों में पानी नहीं दे पाती, तब वह छात्रों और युवाओं पर वॉटर कैनन चला देती है।”
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के अधिवेशन में बोले खड़गे मनमाने ढंग से देश चल रहें प्रधानमंत्री मोदी, संसद में भी विपक्ष को नहीं दिया जा रहा बोलने
कांग्रेस नेताओं को हिरासत लेने के बाद पटना के सिटी मजिस्ट्रेट एम.एच. खान ने कहा, ‘इन लोगों का कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास तक जाने का था। मुख्यमंत्री आवास के आस-पास का पूरा क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र है। वहां कोई जुलूस या प्रदर्शनकारी नहीं जा सकते, इसलिए इन्हें यहीं रोका गया।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘जब ये लोग यहां बैरिकेड्स पर चढ़ने लगे, तो हमें आशंका हुई कि स्थिति हिंसक हो सकती है। ऐसी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हमने वॉटर कैनन का प्रयोग किया और हालात को संभाला। किसी प्रकार का लाठीचार्ज नहीं हुआ, केवल वॉटर कैनन का उपयोग किया गया।’