पत्रकार की हत्या पर बोले अखिलेश, यूपी में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, अपराधियों को योगी सरकार का संरक्षण, सच दिखाने वालों को जा रहा धमकाया

राघवेंद्र बाजपेयी
पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सीतापुर में पत्रकार की हत्‍या को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को यूपी में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को निशाने पर लिया है। सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी विभागों में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। हर स्तर पर लूट, घपले चल रहे हैं। भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। वे खुलेआम सरकारी धन की बंदरबांट कर रहे है। कालाबाजारी जमकर चल रही है। और योगी सरकार सच दिखाने लिखने  वाले पत्रकारों को धमकाती है उनपर फर्जी मुकदमें लादे जाते हैं।

अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार इस स्तर तक पहुंच गया है कि भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने वाले पत्रकारों को धमकियां मिल रही है। उनकी हत्या तक हो जाती हैं। बीते शनिवार को सीतापुर में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार की हत्या हो गई। भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की दिन दहाड़े हत्या कानून व्यवस्था पर भाजपा सरकार की जीरों टॉलरेंस की पोल खोल रही है।

भाजपा सरकार झूठ-लूट को बढ़ावा…

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में अराजकता फैला रखी है। पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई को गोलियों से छलनी करने पर सरकार खामोश है। अगर एक पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की क्या स्थिति होगी इसका बस अंदाजा लगाया जा सकता है। हैरानी की बात है कि भाजपा सरकार खुद झूठ और लूट को बढ़ावा देने की नीति पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जी ने सदन में महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाले का झूठा हिसाब तो दिया, लेकिन अपनों को खो देने वालों के प्रति संवेदना तक नहीं जताई और न ही महाकुंभ में भगदड़ में मरने वालों की संख्या बताई।

अपराधियों का विधानसभा में खड़े होकर महिमामंडन

सपा मुखिया ने कहा कि जब सरकार खुद हिस्ट्रीसीटरों और अपराधियों का विधानसभा में खड़े होकर महिमामंडन करेगी तो कानून-व्यवस्था कैसे सुधरेगी? सरकार खुद धोखेबाजो, ठगों, भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को संरक्षण देती नहीं थकती है। वहीं दूसरी तरफ लोकतंत्र, संविधान को मानने वालों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करती है।

फर्जी मुकदमा लगाया जाता

पूर्व सीएम ने हमला जारी रखते हुए कहा कि योगी सरकार सच दिखाने पर पत्रकारों को धमकाती हैं, उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित करती है। अभिव्यक्ति की आजादी कुचलने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। सत्य बोलने और सच दिखाने वालों को जेल में डाल दिया जाता है, फर्जी मुकदमा लगाया जाता है। भाजपा सरकार का पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार और सच्चाई दबाने में लगा हुआ है। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ है। कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचारियों पर सरकार के सारे दावे झूठे हैं। जनता 2027 में भाजपा सरकार को हटाकर राज्य को भाजपा के जंगलराज से मुक्ति दिलाएगी।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का दावा, योगी सरकार में हर विभाग व हर क्षेत्र में हो रहा भ्रष्‍टाचार

बता दें कि दैनिक जागरण के सीतापुर जिले के महोली तहसील के संवाददाता राघवेंद्र बाजपेयी की सरेराह गोली मारकर शनिवार को हत्या कर दी। बाइक सवार राघवेंद्र को शाम चार बजे इमलिया सुल्तानपुर हाईवे के हेमपुर ओवरब्रिज पर रास्ते में रोककर गोलियां मारी गई। अज्ञात बदमाशों ने राघवेंद्र को घेर लिया तो बचाव में भागने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने पीठ पर गोली मार दी। राघवेंद्र बाजपेयी खून में लतपत होकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने सिर में सटाकर गोली मारकर हत्या कर दो।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने योगी सरकार के बजट को बताया बड़ा ढोल, आवाज बहुत पर अंदर से खाली